राजेश कुमार/बोेकारो थर्मल (बोेकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन में 25 सितंबर को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत स्वच्छता ही सेवा के अंतगर्त सफाई कर्मियों के लिए व्यवसायिक सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरूआत संरक्षा विभाग के प्रबंधक एस चौबे द्वारा की गई। उन्होनें सफाई मित्रों को प्रस्तुती के माध्यम से उनके कार्य क्षेत्र के खतरों एवं उनसे बचाव के तरीके बताए। कार्यक्रम में प्लांट परिसर में कार्यरत कुल 35 (पैतिंस) सफाई मित्रों को कार्यशाला हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सहायक प्रबंधक अनुराग सिन्हा एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन शाहिद इकराम द्वारा दिया गया।
159 total views, 1 views today