एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में 4 जनवरी को क्षत्रिय प्रबंधन और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (फौजी गुट) के प्रतिनिधियों के साथ मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता हुई।यहां यूनियन प्रतिनिधियों ने जीएम को नव वर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित (Present) राकोमसं (फौजी गुट) सीसीएल जोन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सेंट्रल कॉलोनी, कल्याणी और शारदा कॉलोनी के जिन मजदूर आवासों की हालत काफी जर्जर हो गई है, उसकी अविलंब मरम्मत कराई जाए।
आवासों में तारफेल्टिंग (Tarfelting) और सीढी के काम नहीं होने के कारण रहिवासियों को काफी परेशानी है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प के तहत जिन आवासों का आधा अधूरा काम किया गया है उसे जल्द पूरा किया जाए। कॉलोनी और माइंस मे नियमित शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था की जाए।
मौके पर महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General manager MK Agarwal) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज की बैठक में विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ, जिससे निश्चय ही खदानो की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि नवीनतम पद्धति का उपयोग करते हुये निरंतर सुधार के साथ आगे बढ़ना है।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि खदान में सुरक्षा सर्वोंपरि है और कंपनी डीजीएमएस द्वारा बताये गये सुरक्षा निर्देंशों का निरंतर पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के पास एक अच्छी मुलभूत संसाधन है। आप सभी मिलकर इसे आगे बढ़ाएं। श्रमिकों की सुरक्षा को किसी भी किमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग हैं।
उनकी सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है। मौके पर जोनल सचिव प्रकाश कुमार, ढोरी एरिया अध्यक्ष चंदन कुमार तिवार्था व सचिव छोटेलाल शर्मा सहित प्रवीण कुमार, राजकुमार, अजय कुमार सिंह, धनंजय रवानी, वीरेंद्र वर्मा, रामलाल बीपी, विनोद महतो, अख्तर अंसारी, धनपत महतो आदि उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today