प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना के कारीपानी आउटसोर्सिंग पैच में बीते 24 जून को घटित घटना का निरीक्षण करने 27 जून को एरिया सेफ्टी बोर्ड सदस्यों की टीम घटना स्थल का निरिक्षण किया। सदस्यों में कोलफील्ड मजदूर यूनियन के खुशीलाल महतो, एटक के विकास सिंह, जेएमएस के रविंद्र सिंह आदि शामिल थे।
घटनास्थल निरीक्षण के उपरांत टीम ने पीओ ऑफिस (PO Office) में सभी ने आपस में बैठकर घटना की चर्चा की। मौके पर सेफ्टी बोर्ड सदस्य विकास सिंह, रविंद्र सिंह और खुशीलाल महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक द्वारा सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गयी है। जिसकी वजह से यह घटना घटी है।
मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (General Manager Manoj Kumar Agrawal), पीओ एसडीओसीएम कुमार सौरभ, पीओ एएडीओसिएम अमलो बीके गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एके शर्मा, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल प्रतुल कुमार, स्टाफ ऑफिसर ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, मैनेजर शैलेश कुमार, रंजीत कुमार, यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।
188 total views, 1 views today