प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय मे 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गई।
इस अवसर पर सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि निजी और सरकारी नौकरी करने वाले अधिकतर कामगारों का समय ऑफिस में गुजरता है। हर व्यक्ति 24 घंटे में से कम से कम 7 घंटे अपनी नौकरी को देता है।
ऐसे में जिस संस्थान में वह काम करता है। उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर 28 अप्रैल को हर साल स्वास्थ्य और सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि काम को सुरक्षित और हेल्दी बनाने के लिए जागरूकता बढ़ाने में यह दिन अहम भूमिका निभाता है।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे मानकों को बनाए रखना है, जिसे समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में समान रूप से फैलाया जाए। उन्होंने बताया कि काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 2023 एक फंडामेंटल प्रिंसिपल और काम पर अधिकार के रूप में एक सुरक्षित और स्वस्थ कामकाजी माहौल के थीम पर मनाया गया।
उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विश्व दिवस मुख्य रूप से कार्यस्थल पर किसी प्रकार की दुर्घटना एवं बीमारियों से बचाव का प्रसार करता है। यह जागरूकता संबंधी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत कामगारों को यह बताया जाता है कि वे कार्यस्थल पर किस तरह विभिन्न बीमारियों एवं दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
प्रतिदिन कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं अथवा पर होने वाली बीमारियों के परिणाम स्वरूप 6300 कामगार मारे जाते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 25 सितंबर 2015 को सतत विकास लक्ष्यों हेतु एजेंडा अपनाया गया था। इसी प्रक्रिया में सतत विकास लक्ष्य 8 भी अपनाया गया।
कार्यक्रम में एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर अरविद शर्मा, एसओसी उज्ज्वल कुमार, एसओएक्स यू के पासवान, एएफएम राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक मो तौकीर आलम, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, आदि।
सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन नेता आर उनेश, विकास सिंह, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, धीरज कुमार पांडेय, जय नाथ मेहता, अविनाश कुमार सिंह, जवाहर लाल यादव, हीरालाल रविदास, नरेश प्रसाद महतो, राजू भूखिया, बिगन सोनी, बैजनाथ महतो व अन्य शामिल थे।
104 total views, 1 views today