फुसरो मे लचर बिजली व्यवस्था को लेकर उबले रहिवासी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार में विधुत विभाग द्वारा पिछले एक महिना से लगातार बिजली कटौती किये जाने पर रहिवासियों ने राज्य (State) के मुख्यमंत्री, गिरिडीह सांसद, पूर्व सांसद, बेरमो विधायक, बोकारो उपायुक्त, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सहित प्रसाशनिक अधिकारियों से सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की मांग की है।
विद्युत समस्या को लेकर भाजपा फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह और राकोमसं ढोरी ईस्ट के अध्यक्ष साधु बाउरी ने कहा कि लचर विधुत की वजह से फुसरो बाजार के दुकानदार एवं आम नागरिक और बच्चों को पढ़ाई एवं पानी की भी दिक्कत हो गई है। जिसके कारण रहिवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदार दुकानदारी नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण पहले से ही दुकानदार परेशान हैं। दुकानदार कर्जा लेकर अपने दुकान में पूंजी लगाए है।
बिजली नहीं रहने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। राकोमसं अध्यक्ष साधु बाउरी ने कहा कि जल्द बिजली यदि नहीं सुधार हुई, तो मजबूर होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके लिए विद्युत अभियंता जिम्मेदार होंगे।
इस आंदोलन में फुसरो बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी भी सड़क पर उतरेंगे। मौके पर उपरोक्त के अलावा व्यवसायी दिनेश सिंह, विजय अग्रवाल, अभय कुमार सिंह, राहुल प्रताप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
298 total views, 1 views today