प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग संत समाज के सद्गुरु महर्षि सदाफलदेव जी महराज के परम शिष्य दिवंगत खिरोधर गोप के पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में बारहवें श्राद्ध-कर्म मे 9 मार्च को बेरमो कोयलांचल के विहंगम योग के गुरु भाइयों की टोली शामिल हुए। इस अवसर पर सद्गुरु शिष्यों द्वारा दिवंगत गोप के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
श्राद्ध कार्यक्रम में दिवंगत के पुत्र जालंधर गोप एवं परिजनों से मिलकर गुरु भाइयों ने सांत्वना दी। सद्गुरु शिष्यों मे विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उप संयोजक प्यारेलाल यादव, उपदेष्ठा शिवचंद यादव, जानकी यादव, पंचानन साव, गंगा साव, विकास सिंह, पत्रकार ए.के. जायसवाल, गुरुचरण, रंजीत मिस्त्री आदि शामिल थे।
245 total views, 3 views today