प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली रहिवासी सदगुरु महर्षि सदाफल देवजी महाराज के परम शिष्य नरेश मिश्रा के आवास के छत पर 29 मार्च को ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वज का रोहण विधि विधान से आगंतुक गुरु भाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित, वंदना व स्वागत गान से किया गया। कई शिष्यों द्वारा गुरु रचित स्वर्वेद भी पढ़े गए। साथ हीं नये जिज्ञासुओं को गुरु उपदेश भी दिये गए। मौके पर उपदेष्ठा पंचानन साव, नरेश मिश्रा, उमेश प्रसाद (उड़ीसा), राजू कुमार(बेरमो), कमल साव, बलभद्र नायक, गोपाल दत्त, छोटन नायक, रामप्रवेश मिश्रा, महानंद साव, सूदन मिश्रा, यमुना नायक, ए.के. जायसवाल, सरिता देवी, मीनू मिश्रा, तुलिया देवी आदि शिष्य गुरु गोष्ठि मे शामिल थे।
62 total views, 1 views today