अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में 18 अगस्त को सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी।
सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डीआरएम सूद ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने के लिए रेलकर्मियों से अपील की। इस अवसर पर एडीआरएम वन, एडीआरएम टू सहित सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today