प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर सदारो जंगल के समीप हुई सड़क हादसे में साड़म के युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक एवं उपचालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गये। घटना 3 अक्टूबर की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोमियां-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर सदारो जंगल के समीप पिकअप वाहन क्रमांक-JH10CG/1189 सामने से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक-JH 09AX/5591 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार बोकारो जिला के हद में गोमियां के साड़म रहिवासी 30 वर्षीय मुजाहिर अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमियां के साड़म रहिवासी मुजाहिर अंसारी हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ स्थित अपने बहन के घर गया था। वापस लौटने के क्रम में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर उक्त चार पहिया पिकअप वाहन से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन के आगे हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गया। पिकअप से मोटरसाइकिल को छुड़ाने के चक्कर में चार पहिया वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गया, किंतु मोटरसाइकिल गाड़ी के आगे हिस्से से नहीं निकला।
इससे घबराकर चालक और उप चालक वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
207 total views, 1 views today