अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से बीते 3 दिसंबर की रात साबरी और साबरी ब्रदर्स ने अपने सूफी गीतों एवं कब्बाली से ऐसा शमा बांधा की दर्शक -श्रोता झूमते रहे।
सारण जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में साबरी ब्रदर्स ने कार्यक्रम की शुरुआत अमीर खुसरो के सूफी गीत छाप तिलक सब छीनी रे…. तो से नैना मिलाई के…से किया, जिससे इस गुलाबी ठंढ में भी श्रोताओं को गर्मी का एहसास करा दिया। यहां सिर्फ तुम फिल्म के गीत, जिंदा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी है सनम… कब्बाली पर भी जमकर दर्शक झूमें। उनकी प्रस्तुति फिल्म हीना की देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए… भी बेहतरीन रहा।
अपने शानदार प्रस्तुति से रईस अनीस सबरी तथा साबरी ब्रदर्स ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी के साथ वही फिर हमें याद आने लगे हैं, जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं पर भी खूब तालियां बजी। कार्यक्रम के बीच में इनकी शेरों -शायरी दर्शकों को खूब गुदगुदा रही थी। कार्यक्रम के अंत में साबरी ब्रदर्स ने सूफी गीत दमादम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कब्बाली कार्यक्रम के दौरान महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, सारण के आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, निदेशक डीआरडीए अब्दुल कयूम अंसारी, सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर, सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन सहित कई वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सारण जिला के पदाधिकारियों ने साबरी ब्रदर्स को स्मृति – चिन्ह देकर सम्मानित किया।
178 total views, 1 views today