रहिवासियों में पनप रहा है जनाक्रोश
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर अंचल के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत स्थित बभनटोली की सड़कों की हालत इनदिनों खस्ताहाल है। रामजिनिस चौक एवं कब्रिस्तान के निकट पक्की सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त है। नया बाजार से बभनटोली होते कचहरी बाजार जानेवाली सड़क कई स्थानों पर बिहार के सुशासन बाबू की सरकार को मुंह चिढ़ा रही है।
ज्ञात हो कि बभनटोली के मुख्य आरईओ सड़क जो नया बाजार से कचहरी बाजार की ओर जाती है। उसके बीच में रामजिनिस चौक के निकट जलजमाव से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जल निकासी की यहां कोई व्यवस्था नही है, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। यात्रियों का पैदल चलना भी इस मार्ग पर मुश्किल हो गया है।
पंचायत के वार्ड क्रमांक-6 के वार्ड सदस्य अभिषेक श्रीवास्तव अपने पंचायत के मुखिया एवं विधायक से काफी नाराज दिखते हैं। वे बताते हैं कि बार-बार सड़क निर्माण की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है।
वार्ड सदस्य का आरोप है कि हमारे पंचायत के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय विधायक द्वारा वोट बैंक के हिसाब से यहां के रहिवासियों का काम किया जा रहा है। पंचायत के मुखिया को भी इस काम के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन उनके द्वारा एक ही जवाब मिलता है कि यह आरईओ का सड़क है। पंचायत के विकास के दृष्टिकोण से उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कही भी किसी आवेदन के माध्यम से कारगर कदम नही उठाया है।
इस बावत वार्ड सदस्य ने कहा कि विधायक के पास इस काम के लिए वे अनेको बार गये। हमेशा हमारे सामने किसी कनीय अभियंता (जेई) को कॉल करके बोलते है, लेकिन आज तक न ही उनका कोई जेई सुन रहा है ना ही विधायक जी। यह काम आज तक बाधित है।
इस रास्ते के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों का आना जाना रहता है। किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर नही जा रहा है। बताया जाता है कि इनलोगों का ध्यान विकास की ओर नही है। इनका ध्यान केवल वोट बैंक पर है। वोट दीजियेगा तो काम होगा, नही तो काम नही होगा। विकास के लिए कहने पर आज कल का नसीहत दिया जाता है। तब तक चुनाव आ जाता है और विकास के नाम पर होता कुछ नही है।
वहीं वार्ड क्रमांक-6 के हीं युवा कुमार पीयूष का कहना है कि केंद्र तथा राज्य की सरकार सड़क के माध्यम से विकास को गति देने के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर रही है। भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के कारण बनने के साथ ही ये सड़कें खस्ताहाल होने लगती है। ऐसा ही मामला सोनपुर प्रखंड के हद में सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के वार्ड 5 एवं 6 से होते हुये सबलपुर कचहरी बाजार तक जाने वाली सड़क का दिख रहा है।
आप देख सकते हैं कि उक्त मार्ग पर नाला बहाना यानी गंदा पानी गिर रहा है। यह बहुत निंदनीय हैं। पैदल चलना भी बहुत कठिन है। न तो स्थानीय वर्तमान विधायक इस पर कुछ करते हैं और न ही वर्तमान मुखिया। वार्ड-6 के वर्तमान सदस्य अभिषेक श्रीवास्तव ने सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए एक आवेदन क्षेत्र के विधायक को वर्षो पहले ही दिया था। फिर भी इस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
युवा जदयू से जुड़े अविनाश तिवारी ने इस सम्बंध में जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सबलपुर ही नहीं बिहार के कितने सारे ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत कार्य हेतु डीपीआर तैयार कर सरकार को दिया गया था, लेकिन सरकार ने उसको वापस कर दिया। फिलहाल नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
उसके बाद उसका टेंडर प्रक्रिया चालू हो जाएगा, लेकिन जहां तक बात हमारे पंचायत की है। इस पंचायत के जनप्रतिनिधि और वार्ड के जनप्रतिनिधि अपने निजी फंड से थोड़ा बहुत मरम्मत कार्य जरूर कर सकते हैं।
113 total views, 1 views today