रैयत विस्थापित मोर्चा ने की जीएम के साथ बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के नवनियुक्त महाप्रबंधक हर्षद दातार ने 23 जून को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्र के रैयत विस्थापितों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने महाप्रबंधक के समक्ष पूर्व के महाप्रबंधक से हुई वार्ता के विषय को पुनः दोहराते हुए कहा कि हमारा सीसीएल से डिमांड वर्ष 2014 से जमीन को लेकर चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी जमीन की तमाम डॉक्यूमेंट हमारे पास है।

जबकि सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) के पास इस तरह का कोई पेपर नहीं है, फिर भी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर प्रबंधन के द्वारा उनकी समस्या समाधान के लिए किसी तरह का सकारात्मक पहल नहीं किया गया, तों पुरे विस्थापित मोर्चा पुरे कथारा क्षेत्र का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

बैठक में उपस्थित झामुमो (JMM) बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि वे यहां के रैयतों के साथ हैं। इनका जो भी निर्णय होगा, उसे हर हाल में वे स्वीकार करेंगे। इस मौके पर प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार, उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, चंदन कुमार वही रैयत विस्थापित मोर्चा की ओर से पेटरवार के जिप सदस्य सह मोर्चा के कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, आदि।

शाखा सचिव फेनीराम सोरेन, भोलू खान, नागेश्वर करमाली, शमशुल हक, बेलाल अहमद, रुस्तम अंसारी, अर्जुन मुंडा, बद्री मुंडा, अशोक मुंडा, रमेश मुंडा, नागेश्वर मुंडा, नरेश मुंडा, दिलीप मुर्मू, मोहम्मद खालिद रजा सहित दर्जनों विस्थापित मौजूद थे।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *