एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समर्थित इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर देशव्यापी प्रतिवाद मार्च निकाला।
आरवाईए ने केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों को अविलंब भरने, रेलवे में कम किए गए जन सुविधाओं को पुनः बहाल करने, अग्निवीर योजना रद्द करने, आपदा मित्रों का बकाया राशि देने, देश में बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रतिवाद मार्च समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक भाकपा-माले जिला कार्यालय से स्टेशन रोड, ओभर ब्रिज व् विभिन्न मार्ग होते जिला समाहरणालय पर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आरवाईए समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि देश में जो आम बजट पेश किया गया, उसमें नौजवानो को कोई प्राथमिकता नहीं दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कहता है कि देश का नौजवान नौकरी पाने के लायक नहीं है, तो सरकार बतावे कि स्किल इंडिया के नाम पर सरकार ने विज्ञापन के अलावे और क्या किया?
कहा कि आजादी के बाद बीते 70 साल में देश में जो भी उपलब्धि हासिल किया गया है उसको मोदी सरकार एक-एक कर बेच रही है। देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली रेलवे को आज केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धड़ल्ले से निजी कंपनियों को बेचा जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की भारी कमी के कारण लगातार रेल दुर्घटना हो रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों को अविलंब भरने, रेलवे में कम किया जन सुविधा को पुनः बहाल करने, अग्निवीर योजना रद्द करने, देश में करोड़ों बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग जब तक पूरा नहीं होगा, आरवाईए का आंदोलन जारी रहेगा।
सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि अग्निवीर योजना देश के नौजवान के लिए छलावा है। देश की सुरक्षा के लिए खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि देश के युवा बढ़ते बेरोजगारी के कारण आत्म हत्या कर रहे हैं। देश मे बढ़ती महंगाई ने नौजवानों को आग में झोंक दिया है। सभा को भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य तथा ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
देशव्यापी प्रतिवाद मार्च में आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला सह सचिव पप्पू कुमार, जिला कमिटी सदस्य दीनबंधु कुमार, नवीन कुमार, मनीष कुमार व राजेश राय, धर्मेंद्र यादव, संतोष कुमार, संदीप कुमार आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, मो. फरमान, उदय कुमार सहित सैकड़ों नौजवान शामिल थे।
61 total views, 1 views today