रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में जागो-जगाओ सांस्कृतिक कला मंच सिंहपुर की ओर से स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सह राष्ट्रीय पुरस्कृत लोक कलाकार बिनोद कुमार महतो “रसलीन” ने बीते 30 अगस्त को पंचायत के युवाओं के बीच खेल सामग्री वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंच के निदेशक, राष्ट्रीय पुरस्कृत लोक कलाकार सह वर्तमान सिंहपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो ने शिवाजी क्लब सिंहपुर के खिलाड़ियों को खेल सामग्री सौंपी।
रसलीन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संसाधन के अभाव में ग्रामीण युवा खेल में आगे बढ़ नहीं पाते हैं।
इसलिए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल सामग्री व अन्य संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ी पिछड़ न जाएं, इस दिशा में मंच की ओर से पहल की जा रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपनी पहचान देश-विदेश में बना सकें।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच हमेशा क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं स्वास्थ संबंधि कार्य करती रही है। मंच की ओर से समय-समय पर कभी फुटबॉल खेल करवा कर, कभी पर्यावरण संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधा लगाकर तो कभी स्वास्थ संबंधि कैंप लगाकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा जनजागरुकता अभियान आदि जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन वर्षों से करते आ रही है।
मौके पर मनुराम महतो, संदीप महतो, राहुल कुमार महतो, तन्नु कुमार महतो, विजय करमाली, पिन्टु कुमार महतो, राजेश कुमार करमाली आदि बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में दातु मे 31 अगस्त को कलश यात्रा माँ पार्वती के गुम्बज के निर्माण हेतु खांजो नदी से जल उटाव कर मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गईं। कलश यात्रा में गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, स्थानीय पंचायत के मुखिया चंद्र शेखर नायक सहित आसपास के रहिवासी सहित दातु के ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
180 total views, 1 views today