संदर्भ: परियोजना से छिलका पुल तक जर्जर सड़क व पुल मरम्मत की मांग
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना से छिलका पुल तक मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गई हैं। साथ ही कोनार नदी के ऊपर बने लोहा पुल भी जगह जगह टूट गई हैं। जिससे आए दिन ग्रामीणों के साथ सड़क दुर्घटना घटित हो रहा है।
उक्त सड़क मार्ग की जल्द मरम्मत करवाने एवं जर्जर लोहा पुल के जगह नया पुल का निर्माण करवाने को मांग को लेकर 6 अगस्त को गोविंदपुर परियोजना कार्यालय के समीप मुख्य सड़क में पंचायत प्रतिनिधियों ने गोविंदपुर परियोजना से होने वाली सीसीएल का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप्प कर दिया। जिससे मुख्य सड़क में कोयला लदे हाईवा डम्फरो की लंबी कतार लग गयी।
इस संबंध में बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद साहू एवं गोविंदपुर एफ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक के प्रतिनिधि बिरसा रजक ने बताया कि सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से छिलका पुल तक आने जाने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गई हैं। जगह जगह गढ्ढे हो गए हैं। जल जमाव होने के कारण कीचड़ हो गया है।
जिसमें फिसल कर आए दिन राहगीर व् छोटे वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मुख्य सड़क विस्थापित गांव लहरियाटांड, गैरमाजरुआ बस्ती, गोविंदपुर सहित अन्य गांव के रहिवासियों का बोकारो थर्मल, कथारा एवं गोमियां आने जाने का एक मात्र रास्ता है। जो कोयला ट्रांसपोर्टिंग होने के कारण पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। जिसे जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो अनिश्चित काल के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप्प कर दिया जाएगा।
बताया गया कि इसके अलावे सिक्स यूनिट समीप कोनार नदी के ऊपर बने लोहा पुल भी कोयला ट्रांसपोर्टिंग होने के कारण पूरी तरह जर्जर होकर कई जगह टूट गई हैं। उप प्रमुख सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने जर्जर लोहा पुल के जगह नया पुल बनवाने की मांग सीसीएल व डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन से किया है।
ताकि इस जर्जर पुल की जगह झारखंड सरकार की डीएमएफटी फंड से नया पुल का निर्माण कारवाई जा सके। कोयला का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप आंदोलन 6 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।
इस संबंध में स्वांग-गोविंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि आंदोलन कर रहें पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता चल रहीं हैं। जल्द ही ट्रांसपोटिंग कार्य फिर से शुरू करवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा की जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। अभी फंड नहीं आया हैं जिस कारण जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य ठिकेदार द्वारा नहीं करवाया जा सका है। फिलहाल डम्फरों से परियोजना से निकलने वाला ओबी गढ्ढे में भर कर समतल करने का कार्य शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर गोविंदपुर बी के पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार घांसी, ए पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, खुशी प्रजापति, संतोष प्रजापति, द्वारिका रजक सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today