एस.पी.सक्सेना/जमुई (बिहार)। जमुई जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां प्रेम प्रसंग के मामले में एक ग्रामीण चिकित्सक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गयी है। घटना जिले के गिद्धौर थाना के हद में बताई जा रही है। मृतक चिकित्सक की पहचान 40 वर्षीय मनोज पंडित (Manoj Pandit) के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के ही एक महिला के ग्रामीण चिकित्सक पंडित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान दोनों की फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में मृतक के भाई कृष्ण रंजन कुमार ने बताया कि उसका भाई एक चिकित्सक हैं। अगर किसी के घर इलाज के लिए जाने के दौरान किसी महिला से प्रेम हो गया और दोनों की फोटो वायरल हो गयी तो इसमें केवल उनके भाई को ही दोषी ठहरान उचित नहीं है। बल्कि वह महिला भी दोषी थी। लोगों ने केवल उसके भाई मनोज पंडित की हत्या कर डाली, जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है
रहिवासियों के अनुसार इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही गौतम रविदास, किशन रविदास का परिवार समेत दो दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
साथ हीं दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। दूसरी ओर पुलिस ने मामले में सभी दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
244 total views, 1 views today