विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन परिसर में 2 मार्च को ग्रामीण विस्थापित बेरोजगार मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता डॉ सुरेंद्र राज (Doctor Surendra Raj) तथा संचालन पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संचालन गंदौरी राम ने की।
गोमियां पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित पंचायत भवन में ग्रामीण विस्थापित बेरोजगार मोर्चा की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि वे हमेशा से जमीन से जुड़े रहें झारखंड के आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस लड़ाई में कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा। गोमियां औद्योगिक क्षेत्र रहने के बावजूद यहां के रहिवासी बेरोजगार और विस्थापित हुए है। बावजूद आज तक उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला। यहां के रहिवासी विस्थापित बेरोजगारो के लिए वे हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उनकी हक की लड़ाई जारी रखेंगे। मौके पर समाजसेवी दुलाल प्रसाद, रोहित यादव, राजेश मोहसील, महेंद्र पासवान, बंटी पासवान, कारू ठाकुर आदि मौजूद थे।
366 total views, 1 views today