प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बकसपुरा पंचायत के करहेनीखेत में बसंत पंचमी के अवसर पर शिवाय कोचिंग संस्थान (Coaching institute) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी नृत्य, दहेज प्रथा, बाल विवाह, शिक्षा एवं स्वछता अभियान से जुड़े कई प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोचिंग संचालक सुरेंद्र कुमार ने शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों के समक्ष रखा। पूरे कार्यक्रम में खोरठा भाषा के प्रति लोगों को जागरूक की गई। कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ रही। अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा देख उत्साहित हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅक्टर सुरेंद्र सिंह, डालेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, सुरेंद्र कुमार, कैलाश महतो, कैलाश सिंह, डाॅ देवनाथ महतो, जागेश्वर महतो, धर्मदेव सिंह, सनीचर महतो, तापेश्वर महतो, डॉ रामेश्वर सिंह, सूरज कुमार, महेंद्र सिंह, पवन कुमार, सोनू, मनीष, आदि।
संजय, सुनील, विकास, आशीष, उमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, उर्मिला कुमारी, लता, सुनीता, रीना, मीना, ललिता, लक्ष्मी, पम्मी एवं अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।
244 total views, 1 views today