फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में खुटरी पंचायत के विभिन्न मोहल्ले में चापाकल खराब स्थिति में है। पंचायत की मुखिया लीलावती देवी (Lilavati devi) के द्वारा चपकलो को पूर्व में मरम्मत कराया गया था। गर्मी की दस्तक होने के साथ ही पानी की लेयर नीचे चला गया है।
मुखिया के अनुसार इसकी जानकारी पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार सोरेन को भी दिया गया है, लेकिन चपकलो की मरम्मत करने की साकारात्मक पहल नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले रहिवासियों को पेयजल के लिए दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय रहिवासी पास के पत्थर खदान की गंदगी भरा पानी पीने के लिए मजबूर है। स्थानीय रहिवासियों के अनुसार पूर्व में चापाकल खराब हो गया था जिसकी मरम्मत करने में घोर अनीयमितता बरतने की शिकायत भी की गयी थी। जिस पर ध्यान नही दिये जाने के कारण ही क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत हो गया है। रहिवासियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिघ्रता से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने की मांग विभागीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से किया है।
311 total views, 1 views today