प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में 16 दिसंबर को प्रथम दिन शहरी क्षेत्र के साथ-साथ बैंको की ग्रामीण शाखाएं भी बंद रहा। इसे लेकर बैंक ग्राहक खासे परेशान दिखे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के अंगवाली स्थित इंडियन बैंक, पेटरवार एवं चलकरी स्थित एसबीआई शाखा (SBI Branch) तथा पिछरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा दिनभर बंद देखा गया।
अंगवाली के इंडियन बैंक शाखा की मुख्य द्वार के सटर आधा गिराकर सिर्फ शाखा प्रबंधक निजी काम निपटाते देखे गये। इस दौरान जितने ग्राहक आए सभी शाखा परिसर से बैरंग लौटते दिखे।
211 total views, 1 views today