बच्चियां सरकारी योजना एवं कानूनी प्रक्रिया से हुई अवगत
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर सहयोगिनी संस्था बहादुरपुर से जुड़ी कई गांव की किशोरियों में नेतृत्व क्षमता विकास को लेकर 5 फरवरी को जिलास्तरीय एक्सपोजर विजिट कराया गया।
इस दौरान किशोरियों ने डालसा कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, फैमिली काउंसिलिंग सेंटर, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीडब्ल्यूसी कार्यालय, महिला थाना, शिक्षा विभाग कार्यालय, डीसीपीयू कार्यालय आदि जिला कार्यालय का एक्सपोजर विजिट किया।
इस दौरान किशोरियों ने डालसा सचिव, सिविल सर्जन, महिला काउंसिलिंग सेंटर, सीडब्ल्यूसी कार्यालय में अध्यक्ष शंकर रवानी, रेणु रंजना, प्रीति प्रसाद, अनिता झा एवं सरिता कुमारी से मिलकर जिले के अलग अलग विभागों से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
टीम में शामिल सहयोगिनी की कुमारी किरण, सूर्यमनी देवी एवं सोनी देवी ने बताया कि बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के पोंडा, सोनपुरा एवं गर्री पंचायत के 11 गांव में किशोरी क्लब बनाकर उनके नेतृत्व क्षमता विकास तथा बाल विवाह के खिलाफ पिछले 4 साल से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलास्तरीय विभागों एवं कार्यालयों में जाकर किशोरियों ने कई तरह की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान बच्चों को मिलनेवाली कानूनी अधिकार, स्वास्थ्य व अन्य कई तरह की सुविधाओं की जानकारी मिली। वहीं पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक मामलों समेत किशोरियों से संबंधित सरकारी योजनाओं से जुड़ाव की जानकारी प्राप्त की। साथ ही किस तरह प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय गतिविधियां चलती है, इसकी भी जानकारी एक्सपोजर विजिट में मिली।
इस टीम में आशा कुमारी, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, सीता कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रेरणा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, आंचल कुमारी, अंजली कुमारी, संजना कुमारी आदि शामिल थी।
19 total views, 19 views today