एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्वयं सेवी संस्था रूपायणी द्वारा बीते माह 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक नजरिया बदलो अभियान चलाकर जनमानस के बीच जागरूकता का संदेश दिया। उक्त जानकारी रुपायणी के सचिव डॉ सी ए कुमार ने 16 दिसंबर को एक भेंट में दी।
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्था रुपायणी तथा इब्रिदा नेटवर्क द्वारा महिला-किशोरी, ट्रांसजेंडर, विकलांग महिलाओं के साथ हो रहे जेंडर भेदभाव, शोषण जुल्म के खिलाफ “मुझे नहीं मेरी अधिकारों की सुरक्षा करो” थीम पर आधारित बेरमो अनुमंडल के हद में चांपी, उलगड्डा, तेनुघाट आदि पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में 25 नवंबर को विश्व महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस, 28 एवं 29 नवंबर को महिला मानवाधिकार संरक्षण दिवस, एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस, 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस, 5 दिसंबर को स्वयंसेवी दिवस एवं 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस पर किशोरी संसद एवं दीवाल लेखन किया गया।
उन्होंने बताया कि संस्था (Institution) द्वारा मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं भारतीय संविधान की महत्व पर चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में महिला किशोरी अधिवक्ता, शिक्षिका सह ग्रामीण समुदाय की सहभागिता रही।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों (Program’s) में अधिवक्ता पूषा हंस, मुनमुन कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी अमृता, अनुप्रिया, खुशबू कुमारी, आयल कुमारी, सेविका उर्मिला देवी, कंचन सहाय, लीना देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
318 total views, 1 views today