प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। स्वयं सेवी संस्था रूपायणी के द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) केे हद में तेनुघाट प्रेस क्लब (Press club) परिसर में 16 सितंबर को 50 जरूरतमंदों कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन किट का वितरण किया गया। उक्त जानकारी संस्था सचिव सह मुख्य कार्यकारी डॉ सी ए कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रवासी मजदूर, दिहाड़ी मजदूर अलावे स्वतंत्र विद्यालय के शिक्षक आदि शामिल थे। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी अमृतांजलि ने कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित जनों का तकलीफ कम करने के लिए रूपायणी द्वारा पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ऐसे जरूरतमंदों को चिन्हित कर सुखा राशन वितरण किया गया।
साथ ही साथ उन्होंने लोगों से कोविड 19 की चपेट से अपने साथ-साथ दूसरे को बचाने के लिए मास्क का व्यवहार, टीकाकरण एवं सेनीटाइजर पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर संस्था सचिव सह मुख्य कार्यकारी डॉ सी ए कुमार, लखन लाल मांझी, परगना मरांडी, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
148 total views, 1 views today