रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय में 10 अप्रैल को प्रखंड प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर रन फोर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रखंड मुख्यालय से गर्री पंचायत सचिवालय तक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दौड़ लगाई। साथ हीं रहिवासियों को लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान करने की अपील की।
रन फोर वोट कसमार ब्लॉक से होते हुए तीन कोनिया चौक, बाजार टांड़, स्कूल चौक से गर्री पंचायत सचिवालय तक गई। इस दौरान सभी को मतदान करने एवं कराने को लेकर प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार महतो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कराने का खास मकसद है कि मतदाताओ को जागरूक करके उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। इस दौरान बताया गया कि इस बार मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा टायलेट, शेड, पेयजल आदि सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
रन फोर वोट कार्यक्रम में बीडीओ अनिल कुमार महतो, पंचायत सचिव कालीपद शर्मा, राजीव रंजन, रोजगार सेवक पदम लोचन गोराई, अनिल कुमार, भीम साव, दशरथ बेदिया, ओमप्रकाश नायक सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी तथा दर्जनों गणमान्य रहिवासियों ने भाग लिया।
108 total views, 1 views today