सांसद और विधायक पति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा?
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को बांद्रा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया है।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके लिए पुलिस कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। वहीं दूसरी तरफ राणा दंपती के खार स्थित घर के बाहर पुलिस की मौजूदगी में शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा रोकने के दौरान पुलिस और शिवसैनिकों के बीच धक्का मुक्की होने की खबर है।
गौरतलब है कि राणा दंपती (Rana Dampati) के खिलाफ शनिवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा (IPC Sections) 153 ए (धर्म, जाति या भाषा के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए) मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राणा दंपती ने भी शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसमें आरोप लगाया गया कि एक रणनीति के तहत शिवसैनिकों को उनके घर भेजा गया और तोड़फोड़ करवाई गई। उन्होंने कहा- हमारे खिलाफ बयानबाजी करवाई गई, साथ ही जान से मारने की बात भी कही गई।
दरअसल, शनिवार देर रात राणा दंपती से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर पत्थर, बोतलें और चप्पलें फेंकी। हमले में सोमैया की कार का कांच टूट गया और उनके चेहरे पर चोट लगने से खून बहने लगा। सोमैया ने आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमले के बावजूद मामूली घटना की केस दर्ज की गई है।
सोमैया बोले यह हमला राज्य सरकार (State Government) द्वारा प्रायोजित था। मुझ पर हुए हमले के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे जिम्मेदार हैं। पुलिस की मदद से स्टेट स्पॉन्सर्ड (State Sponsored) हमला हुआ है। मुझे सिक्योरिटी दी गई है, इसके बावजूद पुलिस ने मुझ पर हमला करवाया है। उन्होंने कहा, मेरी हत्या की कोशिश की गई और जो पत्थर था वह मेरे मुंह के पास लगा।
अगर थोड़ा ऊपर होता तो मेरी आंख भी जा सकती थी। मुंबई पुलिस ने 70 लोगों को लेकर मुझ पर हमला करवाया। मुझे मारने वाला उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakrey) इस दुनिया में पैदा नहीं हुआ है। जिसके साथ 12 करोड़ लोग हैं, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। मेरे साथ भगवान हैं और मोदी जी हैं।
फडणवीस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, किरीट सोमैया ने अपने ऊपर होने वाले हमले के बारे में भी पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। हम केंद्र सरकार को इस पर कुछ एक्शन लेने के लिए कहेंगे। हनुमान चालीसा महाराष्ठ्र में नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा?
अमृता फडणवीस ने उद्धव पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोमैया पर हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कहा। शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के नेता राहुल कनल एम्बुलेंस लेकर राणा के घर पहुंचे। इस पर लिखा था- यह बंटी-बबली के लिए रिजर्व है।
शिवसेना सांसद बोली- राणे को कोल्हापुरी मिर्ची का प्रसाद देंगे।
इसी मुद्दे पर मातोश्री के बाहर धरने पर बैठीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- हम तब तक यहां बैठेंगे, जब तक वो (राणा दंपती) बाहर नहीं आते। हम उनका स्वागत वड़ापाव से करेंगे।
हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद देने की परंपरा है, हम उनको प्रसाद देंगे। हम कोल्हापुरी मिर्ची के साथ उनका स्वागत करेंगे। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यदि राणा दंपती बाहर नहीं आए तो ये साबित हो जाएगा कि फर्जी कार्ड बनाकर चुनाव जीतते हैं और फर्जी हनुमान भक्ति दिखाते हैं।
152 total views, 1 views today