आरटीआई एक्टिविस्ट दीपेश निराला देंगे सूचना का अधिकार नियमों की विस्तृत जानकारी
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के थड़पखना स्थित सिटी फोटो लैब में 25 मई को सिटीजन फोरम ऑफ रांची द्वारा बैठक आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में फोरम संयोजक विनोद जैन बेगवानी और संयोजिका रेणुका तिवारी ने आगामी 15 जून को रांची प्रेस क्लब में होने वाले आरटीआई वर्कशॉप की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार फोरम संयोजक एवं संयोजिका ने उपस्थित जनों को बताया कि उक्त कार्यक्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 और उसके अंतर्गत बने नियमावली पर विस्तृत रूप से एक कार्यशाला प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट और रिसोर्स पर्सन दीपेश निराला द्वारा आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में उमाशंकर सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, राजकुमार, संतोष मृदुला उपस्थित हुए, और कार्यक्रम को लेकर जिम्मेवारी एवं दायित्व निर्वहन को लेकर चर्चा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन हरीश नागपाल ने किया।
50 total views, 5 views today