ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोल्डन जुबली मैदान (Golden Jubilee Ground) तेनुघाट में आयोजित प्रीमियर लीग मैच में 19 अप्रैल को हुए मैच में आर एस एकादश ने तूफान चैम्प को पांच विकेट से हराया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जानकारी के अनुसार तूफान चैम्प की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 99 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए आर एस एकादश की टीम राहुल कुमार के 10 गेंदों में 31 रनों के बाद पांच विकेट से मैच जीत लिया।
आर एस एकादश के राहुल कुमार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका मीतू सिन्हा एवं मुकेश कुमार, स्कोरर की भूमिका हर्षित आर्यन ने निभाई।
225 total views, 1 views today