प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी. जनार्दनन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत 20 अक्टूबर को धनबाद जिला के हद में तीसरा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 अलग अलग मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख 66 हजार रुपये जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार तीसरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में जारी वाहन जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई।
इस क्रम में एक मोटरसाइकिल से 93 हजार, दूसरी मोटरसाइकिल से 90 हजार व् तीसरे मोटरसाइकिल से 83 हजार रूपए बरामद किए गए। जांच के दौरान थाना की टीम ने कुल 2 लाख 66 हजार रुपये जब्त किए। बरामद रकम को तीसरा पुलिस द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।
152 total views, 1 views today