पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। झारखंड की राजधानी रांची के शराब कारोबारी धीरज साहू के ओडिशा के कई ठिकानों में पड़े आयकर छापेमारी में अबतक 150 करोड़ नगदी बरामद होने की सूचना है। शराब बनाने वाली कंपनी बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई डिवीजनों पर बड़े पैमाने पर आईटी छापेमारी लगातार दूसरे दिन 7 दिसंबर को भी चला।
ओडिशा में सबसे बड़ी नकदी बरामदगी में से एक में आयकर (आईटी) विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के आरोपों के बाद शराब निर्माण कंपनी के ठिकाने पर बीते 6 दिसंबर को छापे मारे, जिसमें 150 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी ओडिशा में देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता और बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय पर छापे के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई। अलमारी में रखे इतने सारे पैसे देख आयकर अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए।
बताया जाता है कि झारखंड की राजधानी रांची के शराब कारोबारी धीरज साहू की कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) की पार्टनरशिप फर्म है, जिस पर बीते 6 दिसंबर को भी छापा मारा गया था।
ओडिशा में मुख्यालय वाला बीडीपीएल समूह पूरे राज्य में काम करता है। इसके अन्य व्यावसायिक प्रभाग हैं जिसमें बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई ऐश ब्रिक्स), क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल बॉटलिंग) और किशोर प्रसाद बिजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएफएल ब्रांडों की बिक्री और विपणन) शामिल है।
बताया जाता है कि आईटी विभाग ने ओडिशा के बोलांगीर शहर के सुदापाड़ा और टिटिलागढ़ शहर में दो शराब व्यापारियों के आवासों पर एक साथ छापेमारी की थी, जहां से नकदी भी जब्त की गई थी। जब्ती के बाद आयकर विभाग कल रात एक बड़े ट्रक में भरे नकदी बैग और बोरियों को भारतीय स्टेट बैंक की बोलांगीर शाखा में ले आया।
सारा पैसा बैंक के अंदर ले जाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच जमा किया गया। टिटिलागढ़ में दो शराब कारोबारी दीपक साहू और संजय साहू के घरों की भी तलाशी ली गई। लेकिन आयकर छापे की सूचना मिलने के बाद कथित तौर पर दोनों व्यवसायी शहर से चंपत हो गए। आरोप है कि इन दोनों शराब कारोबारियों ने भी करोड़ों रुपये की आयकर चोरी की है।
इनकम टैक्स की टीम ने कल सुंदरगढ़ शहर के सरगीपाली स्थित घर, कार्यालय और देशी शराब भट्टी पर भी छापेमारी की। भुवनेश्वर के पलासा पल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय, कंपनी के कुछ अधिकारियों के घरों, बौध रामचिकाता में कंपनी के कारखाने, कार्यालय और रानीसती राइस मिल पर भी छापे मारे गए।
सूत्रों के अनुसार आईटी अधिकारियों ने कंपनी के साथ कथित संबंधों को लेकर पुरुनाकाटक के एक व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर छापा मारा। बोलांगीर में कई शराब व्यापारियों, टिटिलागढ़ और बौध के नेहरू नगर में दो घरों पर छापे की रिपोर्ट के साथ आयकर विभाग ने 7 दिसंबर को भी अपनी तलाशी जारी रखी।
252 total views, 1 views today