आरपीएफ की टीम ने केरला एक्सप्रेस से बरामद किया शराब

विशेष संवाददाता/मुंबई। पनवेल रेलवे प्रोटेकशन फाॅर्स (आरपीएफ) की टीम ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ के अधिकारीयों ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 12217 केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नंबर बी 1 में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत बाजार में करीब 22 हजार रूपये आंकी जा रही है। आरपीएफ के अधिकारीयों ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरपीएफ के पनवेल निरीक्षक को खुफिया जानकारी मिली थी कि ट्रेन संख्या 12217 केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अवैध रूप से शराब जा रहा है। इस सूचना के बाद पनवेल आरपीएफ के निरीक्षक जसबीर राणा ने एक टीम बनाई। इस टीम में सहायक उप निरीक्षक सिद्धेश्वर पाटील, आरक्षक राज कपूर, आरक्षक मस्तराम मीणा व एस आई बी पनवेल के साथ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम को शामिल किया गया।

ताकि बिना चूक कार्रवाई की जा सके। पूर्व योजना के तहत केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पनवेल स्टेशन पर आने पर सभी कोचों की जांच की गई। जांच के दौरान कोच संख्या बी 1 के बर्थ न 71 के नीचे 03 संदिग्ध बैग मिले।

गौरतलब है कि संदिग्ध हालत में बैग मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ने आस पास के यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन संदिग्ध बैग की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके अलावा उक्त कोच मे कोई यात्री संदिग्ध यात्री नजर नहीं आया। आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध बैग को कार्रवाई करने के लिए कार्यालय ले आई।

इसके बाद राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा बैग को खोल कर देखने पर पता चला कि बैग में Mc dowels company की 48 बोतल (180 ml) कीमत 7200/- रुपये, royal stage company की 38 बोतल (180 ml) कीमत 6840/- रुपये तथा Imperial blue blended grain whiskey company की 48 बोतल (180 ml) कीमत 7680/- रुपये कुल कीमत 21720/- पाई गयी उक्त शराब को बैग के साथ राज्य उत्पादन शुल्क विभाग पनवेल के सुपुर्द किया गया है। ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

 121 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *