ट्रेन से गिरते रेल यात्री की आरपीएफ ने बचाई जान

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। उप-जीवन रक्षक अधिनियम ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को पुनर्जीवित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सुबह लगभग 10.04 बजे जब ट्रेन क्रमांक 12801 अप पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना हो रही थी। एक पुरुष रेल यात्री उक्त ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। वह ठीक से नहीं चढ़ सका और दरवाजे पर फिसल गया। वह नीचे गिर सकता था।

चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर वह काल के गाल में समा जाता। तभी आरपीएफ/पोस्ट/बोकारो, एलसी/मनीषा कुमारी (टीम मेरी सहेली) तथा ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी संकट में घिरे उक्त रेल यात्री की ओर दौड़े। आरपीएफ ने ट्रेन से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। इस दौरान रेल यात्री घायल हो गया।

घायल यात्री बिहार के गया जिला के हद में डोभी थाना क्षेत्र के पजौरा निवासी 73 वर्षीय राम देव प्रसाद साहू बताया जा रहा है। वह बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से गया जा रहे थे। आरपीएफ के इस नेक कार्य की स्टेशन कर्मी सराहना कर रहे हैं।

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *