प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। घर से भाग कर अन्यत्र जा रहे एक प्रेमी युगल को रांची रेलवे पुलिस (Railway police) नेे बीते 24 अगस्त की रात स्टेशन (Station) से बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीते 24 अगस्त की संध्या लगभग 7:30 आरपीएफ के अधिकारी अपनी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर राउंड पर थे। उसी दौरान टीम की नजर इधर उधर हो रही एक युवा जोड़ी पर पड़ी।
शक होने पर उन्हें पकड़ कर पूछताछ कि गई। युगल जोड़ी ने पुछ्ताछ में टीम को बताया की दोनों अपने घर वालों से छिप कर वहां आये हैं। दोनों के माता पिता पटना में रहते हैं। टीम द्वारा उनसे प्राप्त पते पर बात कर परिजानों को रांची रेलवे थाना बुला कर युगल जोड़ी को सौंप दिया गया।
257 total views, 2 views today