RPF ने चलाया LTT पर मुफ्त जल सेवा अभियान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत की आजादी को 75 साल पूरा हो चुके हैं। इसे लेकर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में कंधा से कंधा मिलते हुए रेलवे सुरक्षा बल भी अमृत महोत्सव में कूद पड़ी, और कुर्ला के एल टी टी (LTT) पर जल सेवा का भव्य आयोजन किया।

जल सेवा अभियान (Water Service Campaign) में रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एल टी टी) पर हजारों यात्रियों को मुफ्त में स्वच्छ पेय जल का वितरण किया गया।

गौरतलब है कि मुफ्त जल सेवा अभियान में अधिकारी सुरक्षा आयुक्त श्रीनिवास राव, सहायक सुरक्षा आयुक्त अतुल दत्ता व निरीक्षक एलटीटी केशव कुमार राणा मौजूद थे। एल टी टी के जल सेवा अभियान में हजारों यात्रियों ने जलपान का भरपूर आनंद लिया।

एल टी टी के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरपीएफ (RPF) के सहायक उपनिरीक्षक चतुर सिंह, आरक्षक ज्योतिबा कदम, दीपक कुमार, सतीश कुमार, महिला आरक्षक कुमारी लक्ष्मी, गुड़िया पटेल, वंदना बघेल ने अहम् भूमिका निभाई।

 195 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *