फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। विभिन्न ट्रेन में भटकते एक नाबालिग बच्ची को 27 अगस्त को पूछताछ के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बोकारो ने चाइल्डलाइन को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को आरपीएफ बोकारो (RPF Bokaro) के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) परितोष, के.आर. झा ने एलसी शेला देवी, एलसी बीना कुमारी, एचसी यू.एस.प्रसाद के बोकारो और सीपीडीएस टीम के साथ बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन (Bokaro Steel City Railway Station) पर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर ट्रेन क्रमांक 13504 में यात्रियों की टिकट जांच की।
जांच के दौरान लगभग 11.55 बजे एक नाबालिग बच्ची बिना किसी लक्ष्य के उक्त ट्रेन में एक कोच से दूसरे कोच में संदिग्ध तरीके से जा रही थी। पूछने पर उसने उपरोक्त विषय में बताया कि वह निरुद्देश्य आ गयी है।
आरपीएफ के अनुसार उसने अपना नाम और पता बताया। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता को बताए बिना अपने आवास से भाग आई है। उसके पास कोई यात्रा टिकट या कोई यात्रा प्राधिकरण नहीं था।
सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद बचाई गई नाबालिग बच्ची को सुरक्षित अभिरक्षा और आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे चाइल्डलाइन बोकारो को सौंप दिया गया। साथ ही चाइल्डलाइन द्वारा उसके परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
255 total views, 1 views today