सुरक्षा और सुविधाओं के लिए आरपीएफ तैनात

मध्य रेलवे ने दिखाई दरयादिली

अनारक्षित रेल यात्रियों के लिए लगाये पंडाल 

मुश्ताक खान/मुंबई। समर वेकेशन और मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मध्य रेलवे ने अनारक्षित यात्रियों के लिए दरियादिली दिखाई है। इसके तहत राज्य के चार बड़े स्टेशनों पर भव्य पंडाल लगवाए हैं। इसके साथ ही उन पंडालों में सारी सुविधाएं भी मुहैया कराई है। जिसमें पेय जल, पंखा, मोबाईल चार्जर, शौचालय, ई -टिकट सुविधा और कई स्टालों को इन पंडालों में जगह दी गई है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकटों पर मुंबई से बहार अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों के लिए आर पी एफ को तैनात किया गया है। ऐसी व्यवस्था पहली बार मौजूदा डी आर एम हिरेन मीना द्वारा कराया गया है। यह जानकारी मध्य रेलवे के मुख्या जनसंपर्क अधिकारी स्वपनिल नीला ने दी है।

गौरतलब है कि मध्य रेलवे ने अनारक्षित टिकटों पर मुंबई से बाहर जाने वाले रेल यात्रियों को सुविधाओं के साथ -साथ सुरक्षा मुहैया कराने में दरयादिली दिखाई है। इसकी चर्चा मुंबई, पुणे और नागपुर के अलावा पुरे देश में होने लगी है। चूंकि मौजूदा मध्य रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी), पुणे रेलवे स्टेशन और नागपुर रेलवे स्टेशन पर समर वेकेशन और मौसम के बदलते मिजाज को देखते भव्य पंडाल बनवाये हैं।

साथ ही उन पंडालों में साडी सुविधाएँ भी मुहैया कराई है। जिसमें पेय जल, पंखा, मोबाईल चार्जर, शौचालय, ई -टिकट सुविधा और कई स्टालों को इन पंडालों में जगह दिया गया है ताकि मुंबई से बाहर जाने वाले रेल यात्रियों को भटकना न पड़े। मध्य रेलवे की मौजूदा सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में कई अनारक्षित टिकटों पर सफर करने वाले यात्रियों से संवाददाता ने बात की, इनमें लगभग सभी ने रेलवे के डी आर एम के इस कदम की सराहना की।

इस कड़ी में सबसे दिलचस्प बात यह है कि मध्य रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के भव्य पंडाल और उसकी सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आर पी एफ) के वरिष्ट अधिकारी के बी सिंह को सौंपी गई है। ताकि ट्रेनों के समय पर अनारक्षित टिकटों पर सफर करने वाले यात्रियों को कतार में ले जाकर उनके डब्बे तक पहुंचना है। आर पी एफ महकमे में स्टाफ की कमी होने के बावजूद वरिष्ट अधिकारी के बी सिंह अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं।

वरिष्ट अधिकारी का कहना है कि अनारक्षित टिकटों पर सफर करने वाले यात्री भी हमारे जैसे ही इंसान हैं। उन्होंने कहा कि मेरी और मेरे सभी सहकर्मियों की कोशिश है कि किसी भी यात्री को कोई तकलीफ न हो और मंगलमय यात्रा कर अपने परिजनों से मिले।

Tegs: #RPF-deployed-for-security-and-facilities

 57 total views,  57 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *