एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) अधिविद परिषद रांची द्वारा माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। इस परीक्षा में बोकारो जिला o के हद में स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी है।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने दी।
प्रधानाध्यापक सिंह ने बताया कि दशवीं बोर्ड की परीक्षा में उनके विद्यालय के कुल 89 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षा नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा 2020 के आधार पर प्रकाशित किया गया।
उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि कुल 89 परीक्षार्थियों में 79 परीक्षार्थी प्रथम एवं 10 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इसमें परीक्षार्थी करण कुमार ने सर्वाधिक 89.40 प्रतिशत अंक पाया है, जबकि मोहम्मद इकबाल अंसारी ने 88 प्रतिशत एवं नेहा कुमारी ने 81.80 प्रतिशत लाकर अपने माता पिता एवं विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय के सचिव शिवपूजन सिंह के अलावा वे स्वयं (प्रधानाध्यापक आरपी सिंह), सहायक शिक्षक वीरमणि पांडेय, युक्ता कुमारी, युगल किशोर झा, साजेश कुमार, अमिता सिंह, ज्योतिर्मय मंडल, रीता कुमारी, राम शरण सिंह आदि ने प्रशन्नता वयक्त करते हुए सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
244 total views, 1 views today