प्रिंस के आवास पर रोजा ए इफ्तार का आयोजन

इफ्तार में सौ से अधिक रोजेदारों ने की शिरकत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रमजान के पाक मुकद्दस महीने में जगह-जगह इस्लाम धर्मावलंबीयों सहित दूसरे धर्म को मानने वाले सर्व धर्म को समान भाव से आदर करनेवाले इफ्तार का आयोजन करते रहे हैं। इसी क्रम में 19 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह 12 नंबर में अंजुमन कमेटी जारंगडीह के सदर सैयद मोहम्मद हारुन उर्फ प्रिंस द्वारा रोजा ए इफ्तार का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार अंजुमन सदर प्रिंस के आवास पर आयोजित रोजा ए इफ्तार में दर्जनभर से अधिक शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र के अमन पसंद जनों ने शिरकत की। इस अवसर पर सदर प्रिंस ने बताया कि 19 अप्रैल 2021 को उनके अब्बा हुजूर अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर हाजी मोहम्मद मारूफ का रमजान के पाक मुकद्दस महीने में ही इंतकाल हो गया था।

इसलिए उनके लिए हर साल रमजान का महीना खास होता है। उन्होंने बताया कि उनके मरहूम अब्बा द्वारा अपने जीवन काल में कई सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। जिसमें गरीबों को भोजन कराना, जरूरतमंदों को कपड़ा तथा दवा की व्यवस्था करना के अलावा कई जगह मंदिरों तथा मस्जिदों के निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उनकी आदत में सुमार था। उनके नक्शे कदम पर चलने का हम भाइयों का प्रयास रहा है और यह आगे भी रहेगा, ताकि मेरे मरहूम अब्बा हुजूर के आत्मा को सुकून मिल सके।

मौके पर रोजा ए इफ्तार में मोहम्मद इरशाद, एस एम आमिर, एस एम मुस्ताक, एसएम साहिल, एमडी नौशाद अंसारी, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहम्मद उस्मान अंसारी, समाज सेवी सह आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, आदि।

जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के जारंगडीह प्रबंधक अजय यादव, जारंगडीह रोड सेल के उनके साथी जितेंद्र यादव, चंद्रशेखर दुबे, विनय मिश्रा सहित सैकड़ों रोजेदार तथा अन्य गणमान्य जनों ने शिरकत की।

 250 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *