ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में 14 जनवरी को रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने जहर एकादश की टीम को 44 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय कुमार के 22 रन, शोएब के 21 रन और अभिषेक के 17 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 96 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए जहर एकादश की पुरी टीम रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट के घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 52 रनों पर सिमट गई। जहर एकादश का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंच पाया।
रॉयल स्ट्राइकर की ओर से शोएब और संदीप ने तीन तीन विकेट लिए। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शोएब को घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ सिंह और दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और लाल बाबु तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार ने निभाई।
जानकारी के अनुसार दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला टीएससी तेनुघाट और उलगड्डा एकादश के बीच आगामी 16 जनवरी को खेला जाएगा। जीतने वाली टीम आगामी 21 जनवरी को रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट के साथ फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।
128 total views, 1 views today