महिला क्रिकेट खेल में रॉयल बिहार क्लब बना विजेता

कथारा में पहली बार महिला क्रिकेट खेल का आयोजन

मैन ऑफ द मैच रही आनंदिता ने बनाये 89 रन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्टार इलेवन क्लब खेतको द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा में पहली बार महिला क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया। कथारा जीएम ग्राउंड (Kathara GM Ground) में 13 फरवरी को आयोजित टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) में बिहार और यूपी के महिला टीमों ने हिस्सा लिया।

मैच की विजेता बिहार की टीम रही। मैच का उद्घघाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा खेल विंग के बोकारो जिलाध्यक्ष भोलू खान तथा खेतको पंचायत के मुखिया मोहम्मद शब्बीर अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्ले से गेंद को हिट कर किया।

इस अवसर पर बिहार की रॉयल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें बिहार की रॉयल क्लब टीम (Royal club teem) ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर शानदार 197 रन बनाया। जिसमें आनंदिता ने 46 बॉल पर 89 रन बनाई। जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल है। इन्होंने यूपी टीम का 3 विकेट भी चटकाए।

197 रन का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्लब उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें ममता कुमारी ने 40 रन बनाएं। इस प्रकार बिहार की महिला टीम ने 97 रन से जीत हासिल की।

इस मैच की विजेता रॉयल बिहार क्लब को मुख्य अतिथि व समाजसेवी अनवर आलम द्वारा शील्ड प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता को भी शील्ड दी गई। मैन ऑफ द मैच आनंदिता को दिया गया। इस अवसर पर खेल प्रेमी मोहम्मद जानी, अशोक कुमार, मोहम्मद शोएब तथा सब्बीर अहमद अंसारी पुरे खेल के दौरान सक्रिय दिखे।

मैच के सफल आयोजन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बोकारो जिला स्पोर्ट्स विंग के अध्यक्ष भोलू खान के अलावे बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बेलाल हाशमी, प्रखंड सचिव संतोष कुमार महतो, मोहम्मद आलम, इमरान, तस्लीम, आसिफ, सद्दाम, राजन, रईस, गुलाम मुस्तफा, आदि।

अनवर, पिंटू, खालिद, राजेश, सुरेंद्र का सराहनीय भूमिका देखा गया। मैच को बोकारो थर्मल स्थित होटल ग्रीन के मोहम्मद शोएब और झारखंड स्पोर्ट्स कथारा सेफी के सौजन्य से संपन्न कराया गया।

 322 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *