एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दलित शोषण मुक्ति मंच झारखंड राज्य कमेटी की बैठक 31 मार्च को बोकारो जिला के हद में संडे बाजार स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष शिव बालक पासवान ने किया।
इस अवसर पर बैठक में सर्वप्रथम राज्य सचिव दिनेश रविदास ने रिपोर्ट पेश की तथा विशेष रूप से आगामी लोकसभा चुनाव पर दलितों कि भुमिका पर चर्चा की। राज्य कमेटी से आए अमल आजाद ने मार्ग दर्शन के रूप में अपनी बात रखी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में दलितों के घर घर जाकर उनके वोट के महत्व को समझाना होगा कि उनको किन विचारधारा से खतरा है।
बैठक में उपरोक्त के अलावा रमेश पासवान, जितेंद्र पासवान, श्याम नारायण सतनामी, भोला रजक, लखन दास, प्रेम प्रकाश पासवान, शकुर अंसारी, मनोज कुमार पासवान, दीपक पासवान, प्रदीप कुमार पासवान, राजू नेपाली, धरमधारी पासवान व् अन्य मौजूद थे।
59 total views, 1 views today