प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। नये साल के आगमन के साथ बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। अपराधी बेखौफ़ बारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लाठी पीटती रह जाती है।
ताज़ा वाकया गिरिडीह जिला के हद में सरिया का है जहां अपराधियों ने बेखौफ़ होकर घर में डाका डालकर गृह स्वामी से जबरन नगदी सहित छह लाख की सामग्री की डाका कांड को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार गिरीडीह जिला के सरिया स्थित वन विभाग कार्यालय के पीछे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अरुण अग्रवाल के घर कट्टा के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
जहां अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ घण्टे तक लूटपाट किया। यहाँ नकदी व जेवरात सहित लगभग 6 लाख रुपये के सम्पत्ति लुटे जाने की बात बताई जा रही है। घटना 4 जनवरी की संध्या लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि गृह स्वामी अरुण अग्रवाल को बंधक बना कर घर में घुसे अपराधियों ने उन्हें घण्टो बंधक बना कर लूटपाट करते रहे। सबसे बड़ी बात है कि पुलिस महकमे के नजदीक से अपराधियो ने बेखौफ़ होकर लूटपाट कर निकल गया।
हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय ने एसडीपीओ नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam) को जानकारी दी। जानकारी पाकर फौरन मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने छानबीन शुरू करते हुए अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये। कहा कि सूचना के आलोक में छानबीन जारी है। अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे !
वही उक्त डकैती की घटना को लेकर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है। इस सरकार में चोरी, लूटपाट, हत्या, बलात्कार की घटना बढ़ी है।
153 total views, 1 views today