रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में बरई पंचायत के चांदनी चौक मोड़ टगवा तक इन दिनों सड़क पूरी तरह जर्ज़र हो चूका है।
जानकारी के अनुसार इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में पैदल व् वाहन से राहगीर आना जाना करते है। इसके बाद भी आज तक यह जर्ज़र सड़क नहीं बन पाया है।
बताया जाता है कि आरईओ विभाग द्वारा वर्ष 2007 में उक्त सड़क का निर्माण कराया गया था। बावजूद इसके उसके बाद से आज तक न तो उक्त सड़क का मरम्मत किया गया और न हीं नविकरण किया जा सका। जबकि, इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग से दर्जनों अधिकारी, जनप्रतिनिधि हमेशा आना जाना करते रहे हैं। उसके बावजूद भी इसका उद्धार नहीं होना विभाग की लापरवाही बताई जा रहीं है।
स्थानीय रहिवासियों ने इस बाबत गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो, गिरिडीह सांसद, बोकारो जिला उपायुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारीयों को उक्त जर्ज़र सड़क को बनाने की मांग दर्जनों बार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह जर्ज़र सड़क नहीं बन पाया है।
134 total views, 1 views today