एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी 19 डी स्टॉक से 2 मई को ग्रामीणों एवं डीओ धारकों के आपसी सहमति से रिजेक्ट कोयले का रोड सेल शुरू किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं डीओ धारकों ने संयुक्त रूप से लोडिंग प्वाइंट पर पे-लोडर मशीन के समक्ष नारियल फोड़कर विधिवत रूप से कार्य की शुरुआत की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी के रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित 19डी में लगभग पांच लाख टन रिजेक्ट कोयला का स्टॉक है। वर्तमान में उक्त कोयले का स्टॉक से रेलवे रैक से एक लाख चालीस हजार टन तथा रोड़ सेल द्वारा बीस हजार टन उठाव किया जाना है।
कार्य प्रारंभ के पहले दिन 19 हाइवा डंपरों से कोयले का उठाव किया गया। मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, लोडिंग इंस्पेक्टर सर्वजीत कुमार पांडेय, डीओ धारको व लिप्टरों में रिंकू सिंह, शकील आलम के अलावा ग्रामीण रहिवासी मो. हासिम, आदि।
शमशेर आलम, राजेन्द्र यादव, ज्ञानेश्वर यादव, हेमू यादव, उमेश यादव, शेखर यादव, दशरथ यादव, मो. फरीद, श्रीमती देवी, गेंदिया देवी, आमना खातून, संजोती देवी, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व बीते एक मई को यहां रिजेक्ट कोयला उठाव के क्रम में सहमति नहीं बनने के कारण रिजेक्ट का उठाव नहीं हो पाया था, तथा नौबत हाथापाई तक पहुंच गया था। जिसके बाद सूचना पाकर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार ने 19 डी पहुंचकर समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसी के मद्देनजर आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
130 total views, 1 views today