राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर 10 जनवरी को सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्लांट के अन्दर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान सुशिल कुमार अरजरिया, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद, उप महाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर एवं अन्य डीवीसी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर वरीय महाप्रबंधक प्रसाद ने शपथ पत्र पढ़ते हुए सभी को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया। इसके बाद उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) होलकर ने रोड सेफटी के बारे में डीवीसी कामगारों को विस्तार से बताया। अंत में परियोजना प्रधान अरजरिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उपस्थित सभी कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में डीवीसी कर्मी उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से एसके ओझा, रामलाल पासवान, सदन सिंह, शाहिद अकरम, संजय राय, आबिद अंसारी, केरल टुडू, निशा कुमारी, धुर्वा मांझी, अनिल सिंह, मो. फरीद, मनोज सिंह, राजेश सिंह, रवि गोस्वामी इत्यादि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के आयोजन में मानव संसाधन विभाग के उप निदेशक एस ए अशरफ, अनुराग सिन्हा एवं शाहिद इकराम का विशेष योगदान रहा।
34 total views, 34 views today