बोकारो समाहरणालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रामा सेंटर का कराएं निर्माण-सांसद
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय स्थित सभागार में 13 मार्च को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने की। मौके पर जिला उपायुक्त राजेश सिंह (District deputy commissioner Rajesh Singh), उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में सांसद पी.एन. सिंह ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जल्द कागजी कार्रवाई पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सांसद सिंह ने पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने तीन मंजिला भवन को ट्रामा सेंटर के रूप में चिन्हित करते हुए संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसको लेकर विभागीय पत्राचार करने को उपायुक्त को कहा। सांसद सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्गों (एन एच) के किनारे बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को लेकर चिंता जताई। कहा कि कई बार इसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग एन एच किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित करें और वहीं वाहनों का पार्किंग सुनिश्चित करवाएं।
सांसद सिंह ने ओवरलोड एवं कोविड-19 को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा। ट्रैफिक डीएसपी को सड़क दुर्घटना के बाद वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए मामले के अनुसंधान पुलिस पदाधिकारी को जिला परिवहन कार्यालय को अनुशंसा करने को कहा। इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें।
सांसद ने चास प्रखंड के हद में काला पत्थर के पास बन रहे राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बीच ग्राम आने के बाद सड़क के दोनों ओर आने जाने हेतु अंदर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने को कहा। इसपर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि 16 मार्च को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। उसमें इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

 848 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *