पीयूष पाण्डेय/बड़बिल (ओडिशा)। केंदूझर जिला के हद में जोडा प्रखंड में स्थित महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा 2 दिसंबर को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि, क्षेत्र में सड़क दुर्घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, इसलिए ओडिशा सरकार के निर्देशानुसार हर साल दिसंबर के पहले सप्ताह को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसका वास्तविक सार सड़क पर मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों पर यात्रा करते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करना आदि शामिल है।
यदि हम परिवहन विभाग द्वारा बताए नियमों के अनुसार वाहन चलाएं तो निश्चित तौर पर मौत से बच सकते हैं। इसी क्रम में देखा गया कि जोड़ा महिला कॉलेज की प्राचार्या मृदुला मोहंती द्वारा सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं जोड़ा पुलिस के सहयोग से 2 दिसंबर की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह से ही छात्राएं कॉलेज के सामने सड़क के दोनों ओर झंडा कार्ड लेकर मोटरसाइकिल सवारों व चार पहिया वाहनों को रोककर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध करते नजर आये। साथ ही तेज गति से वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय नशीली दवाओं का सेवन न करने का भी अनुरोध किया गया।
182 total views, 2 views today