कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो रहा उठाव-सेल कमिटि
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सभी परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव होता है। क्षेत्र के कारो परियोजना मे कोयला की मांग को लेकर सेल कमेटी ने 19 अप्रैल को कारो मोड़ मे सड़क जाम कर दिया। जिससे कोयला परिवहन बाधित है।
ज्ञात हो कि, इन दिनों कारो परियोजना मे ई-ऑक्शन के अनुपात में कोयला उपलब्ध नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है। सेल कमिटि के अध्यक्ष मोनु सिंह का कहना है कि कोयला नहीं मिलने के कारण कोयला का उठाव नहीं होता है।
व्यवसायियों ने कहा कि प्रबंधन ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराये. ताकि कोयला से जुड़े सभी तरह के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ई-ऑक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है। मौके पर लोकल सेल से जुड़े दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
43 total views, 2 views today