एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में शास्त्रीनगर आदर्श सोसाइटी फुसरो के रहिवासियों ने समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में 22 सितंबर को दुर्गा पूजा एवं आगामी त्यौहारो को देखते हुए बैठक की गई।
बैठक में फुसरो मेन रोड से पटेल चौक तक के मुख्य सड़क और नाली को जल्द से जल्द निर्माण हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि उक्त सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जर्जर मार्ग पर आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटना होते रहता है। साथ हीं न्यू भागलपुर स्कूल के पीछे हमेशा गंदगी का भरमार रहता है।
वहां से गुजरने पर राहगीरों को काफी कठिनाई होती है। इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी इसकी जानकारी दी गई। लेकिन कोई पहल नहीं की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क और नाली का जल्द से जल्द निर्माण नहीं होता हैं, तो स्थानीय रहिवासी विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से मनोज सिंह, दिनेश सिंह, नेमीचंद गोयल, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, रामलाल गोस्वामी, विजय पंडित, अमन बनवाल आदि गणमान्य उपस्थित थे।
205 total views, 2 views today