एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ द्वारा 8 मार्च को मजदूर समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय कर्मशाला (आर आर शॉप) के परियोजना पदाधिकारी के साथ वार्ता किया गया। वार्ता सकारात्मक रहा।वार्ता में मुख्य रूप से यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह व अन्य शामिल थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी के समीप स्थित आर आर शॉप परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित वार्ता में यूनियन द्वारा कामगारों के कई समस्याओं पर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया।
जिसमें कर्मशाला में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के कामगारों की समयबद्ध पदोन्नति, एरियर भुगतान में विसंगति को दूर करने, कर्मशाला में आकस्मिक सेवा के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने, श्रमिक आवासों यथा सावित्री कॉलोनी में समुचित पेयजल सुविधा मुहैया कराने, पेंशन कटौती में विसंगति को दूर करने, श्रमिक आवासों की मरम्मती तथा कॉलोनी की साफ सफाई करने, आवासों में जर्जर बिजली वायरिंग को दुरुस्त करने, आर आर शॉप के कामगारों को समुचित काम देने व् उनके सुरक्षा का उपाय करने तथा कामगारों को संडे ड्यूटी देने की मांग की गई।
वार्ता में परियोजना पदाधिकारी रणवीर रंजन ने परियोजना स्तर पर किए जाने वाले कई कार्यो पर अपनी सहमति जताई, जबकि संडे ड्यूटी देने, एंबुलेंस मुहैया कराने आदि कई मांगों को लेकर महाप्रबंधक से इस संबंध में विचार विमर्श कर समस्या समाधान की बात कही।
मौके पर प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी रणवीर रंजन, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार दत्ता जबकि यूनियन की ओर से राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, आर आर शॉप शाखा अध्यक्ष अर्जुन राम, शाखा सचिव गुलाम हसनैन सहित रिंटू सिंह आदि उपस्थित थे।
325 total views, 1 views today