राकोमयू प्रतिनिधियों ने कोलियरी पिओ को किया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन द्वारा 29 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी के नए परियोजना पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों ने परियोजना पदाधिकारी के साथ परिचयात्मक बैठक आयोजित किया।

कथारा कोलियरी पीओ (PO) कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक के अवसर पर राकोमयू के प्रतिनिधियों ने परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोलियरी के उत्पादन एवं उत्पादकता, मजदूरों के वेलफेयर के साथ कोलियरी को अति शीघ्र चालू करने के संदर्भ में चर्चा किया गया।

परिचयात्मक बैठक में पीओ साहू ने कहा कि सभी के सहयोग से कोलियरी के बेहतरी के लिए सबको मिलकर कार्य करना है। उन्होंने श्रमिकों के वेलफेयर को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही कहा कि बेहतर उत्पादन पर ही श्रमिकों का वेलफेयर समाहित है। यदि कार्य सही ढंग से हुआ तो मजदूर तथा कंपनी दोनों का भला होगा।

इस भावना के साथ हम सबों को काम करना होगा। उन्होंने कहा कि टीम वर्क के साथ सुरक्षित उत्पादन आवश्यक है। प्रबंधन और श्रमिक संघ के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है।

राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन श्रमिक हितों का ख्याल रखें। कथारा के श्रमिक अनुभवी एवं परिश्रमी है। श्रमिकों के कार्य करने के जज्बे से बेहतर उत्पादन संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के समयबद्ध पदोन्नति, आवासों का रख-रखाव नाली, गार्बेज की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित हो। शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कथारा का गौरवशाली इतिहास रहा है।

उन्होंने कहा कि इस गौरव को बनाए रखने में लंबे समय से बंद परियोजना को चालू किया जाना प्रबंधन और मजदूर हित में है। शाखा सचिव इस्लाम अंसारी ने कहा कि कोलियरी के चालू होने से क्षेत्र का उत्पादन के साथ-साथ दोनों वाशरी भी सही ढंग से उत्पादन कर सकेगी।

इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, पीओ के वरीय निजी सहायक आर. एस. मिश्रा, यूनियन की ओर से सीसीएल संगठन सचिव वेद व्यास चौबे, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, मंसूर खान, सीएस प्रसाद, इम्तियाज अहमद, गणेश महतो, मोहम्मद शमीम, राजेंद्र तिवारी, मोहम्मद अनवर, राकेश कुमार, राजकुमार चौधरी, आदि।

शिवदत्त नोनिया, देवाशीष आस, महमूद अंसारी, विजय नायक, बिंदेश्वरी नोनिया, संतोष सिन्हा, बिंदु चंद हेंब्रम, सुजीत मिश्रा, अमनदीप सिंह, आरके मिश्रा, मोहम्मद खतिबुला, आदित्य उपाध्याय, रवि कुमार, हरिहर नोनिया, महेंद्र चौहान, खिरोधन साव, लालजी क्षत्रि, बलिंदर चौहान, द्वारिका, साबिज अंसारी सहित अन्य शामिल थे।

 172 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *